पाकिस्तान में पहुंच गई चीनी आर्मी, एक्सपर्ट ने बताया कैसे हो रही पड़ोसी की घनघोर बेइज्जती
विदेशी मामलों के विशेषज्ञ अभिषेक खरे ने बताया कि हाल में हुए एक घटनाक्रम के अंतर्गत पाकिस्तान में CPEC की सुरक्षा के लिए चीनी सैनिकों का पहला दल पाकिस्तान पहुंच गया है। पाकिस्तान में CPEC के अंतर्गत 30 हजार चीनी मजदूर, अधिकारी, कर्मचारी और इंजीनियर काम कर रहे हैं ।और जिन पर निरंतर पिछले कुछ वर्षों में BLA द्वारा अटैक किया जा रहे हैं पाकिस्तान उनकी सुरक्षा करने में असमर्थ है। जिसे देखकर अब चीन ने अपनी आर्मी वहां पर तैनात कर दी है। यह पाकिस्तान के लिए एक बेज्जती का सबब बनने के साथ में भारत की सुरक्षा चिंता को भी बढ़ा रहा है ।
Read More