
भारत की यात्रा पर चीनी विदेश मंत्री Wang Yi, क्या होगा फायदा और किन मुद्दों पर होगी बात?
चीन के विदेश मंत्री Wang Yi भारत की यात्रा पर आएंगे। वह 18 से 20 अगस्त तक भारत की यात्रा पर रहेंगे और इस दौरान उनकी भेंट प्रधानमंत्री मोदी, विदेश मंत्री एस जयशंकर और NSA अजीत डोभाल से होना है। इस दौरान मीटिंग्स में कई मुद्दों पर गहन चर्चा होना है, जिसमें प्रमुख रूप से सीमा विवाद और व्यापार है। चीन पर ट्रंप के टैरिफ की संभावना की पृष्ठभूमि में होने वाली इस यात्रा के बहुत मायने निकाले जा रहे हैं। तो चलिए विदेशी मामलों के जानकार अभिषेक खरे से जानते हैं कि इस यात्रा में होने वाले समझौते और भविष्य पर उनका क्या असर पड़ने वाला है।