घाना संसद अध्यक्ष भारत की पार्टियों की संख्या सुन रह गए दंग!

Share this Video

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घाना में अपनी ऐतिहासिक और सार्थक यात्रा को समाप्त करते हुए अब Trinidad & Tobago के पोर्ट ऑफ स्पेन के लिए प्रस्थान किया है।घाना में उन्होंने संसद को संबोधित किया, भारतीय समुदाय से मुलाकात की और भारत-घाना मित्रता को नए आयाम दिए। अब उनकी यात्रा अगले महत्वपूर्ण पड़ाव की ओर बढ़ रही है — पोर्ट ऑफ स्पेन, जहां वो भारतीय समुदाय और स्थानीय नेताओं से संवाद करेंगे।

Related Video