दुबई में एक ऐसा नज़ारा कैमरे में कैद हुआ, जिसने सोशल मीडिया यूज़र्स को चौंका दिया। लुलु ग्रुप के चेयरमैन एमए यूसुफ अली को दुबई की एक पब्लिक बस में सफर करते हुए देखा गया। इस वायरल वीडियो में उनकी सादगी, विनम्रता और लोगों से जुड़ाव ने दिल जीत लिया।
Indian Billionaire Yusuf Ali Viral Video: दुबई की सड़कों से जुड़ा एक छोटा-सा वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा में है। वजह है—भारतीय अरबपति और लुलु ग्रुप के चेयरमैन एमए यूसुफ अली। अरबों की संपत्ति के मालिक यूसुफ अली को लोग आमतौर पर लग्ज़री कारों, बड़े इवेंट्स और बिज़नेस मीटिंग्स में देखते हैं, लेकिन इस बार वह दुबई की एक पब्लिक बस में सफर करते हुए नजर आए। यही सादगी लोगों को हैरान भी कर रही है और भावुक भी।
वायरल वीडियो में ऐसा क्या दिखा जिसने दिल जीत लिया?
वायरल हो रहे इस वीडियो में यूसुफ अली को बस में चढ़ते हुए देखा जा सकता है। सबसे खास बात यह रही कि उन्होंने बस के ड्राइवर से बेहद गर्मजोशी से हाथ मिलाया और हिंदी में हालचाल पूछा “कैसे हो? ठीक हो?” इसके बाद वह बस में मौजूद दूसरे यात्रियों से भी सहज अंदाज़ में बातचीत करते नजर आए। इस पूरे दृश्य में न कोई सुरक्षा घेरा था, न कोई वीआईपी अंदाज़-बस एक आम इंसान की तरह सफर।
यह वीडियो सोशल मीडिया तक कैसे पहुंचा?
यह वीडियो सबसे पहले सज्जाद फरदेसे नाम के एक यूज़र ने टिकटॉक पर पोस्ट किया था। धीरे-धीरे यह क्लिप इंस्टाग्राम, एक्स (ट्विटर) और फेसबुक जैसे प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गई। लोगों ने वीडियो को शेयर करते हुए यूसुफ अली को “सबसे ज़मीन से जुड़ा अरबपति”, “सादगी की मिसाल” और “असली इंसान” जैसे शब्दों से नवाज़ा।
वायरल बस वीडियो के बाद कौन-सा खास पल सामने आया?
इस वायरल वीडियो के कुछ ही समय बाद यूसुफ अली ने इंस्टाग्राम पर अपनी ज़िंदगी का एक और खास लम्हा शेयर किया। उन्हें यूएई के वाइस प्रेसिडेंट, प्राइम मिनिस्टर और दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम की नई किताब “Lessons From Life: Part-I” की पर्सनली साइन की हुई कॉपी मिली। किताब की फोटो शेयर करते हुए यूसुफ अली ने दिल से धन्यवाद लिखा और बताया कि यह उनके लिए गर्व और सम्मान की बात है। किताब के अंदर शेख मोहम्मद का हाथ से लिखा गया एक खास संदेश भी था, जो सीधे यूसुफ अली को संबोधित था।
आखिर कौन हैं एमए यूसुफ अली?
एमए यूसुफ अली लुलु ग्रुप इंटरनेशनल के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। उनका रिटेल नेटवर्क भारत और खाड़ी देशों में 256 से ज्यादा लुलु हाइपरमार्केट और शॉपिंग मॉल तक फैला हुआ है। फोर्ब्स के मुताबिक, उनकी कुल संपत्ति 5.9 बिलियन डॉलर से ज्यादा है। हालांकि, उनकी ज़िंदगी सिर्फ सफलता की कहानी नहीं रही। साल 2001 में एक दर्दनाक कार हादसे में उन्होंने अपने माता-पिता दोनों को खो दिया था। इसके बावजूद उन्होंने खुद को संभाला और आगे बढ़ते रहे।
क्या सादगी ही यूसुफ अली की सबसे बड़ी पहचान है?
बिज़नेस के साथ-साथ यूसुफ अली सामाजिक कार्यों में भी काफी सक्रिय हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य और राहत कार्यों से जुड़े कई संगठनों के साथ वह लगातार काम करते हैं। दुबई की पब्लिक बस वाला यह वायरल वीडियो एक बार फिर दिखाता है कि असली अमीरी दिखावे में नहीं, सोच में होती है। यूसुफ अली का यह वीडियो सिर्फ एक वायरल क्लिप नहीं, बल्कि उन लोगों के लिए एक संदेश है जो मानते हैं कि सफलता इंसान को बदल देती है। यूसुफ अली ने साबित किया कि ऊंचाई चाहे जितनी हो, ज़मीन से जुड़ा रहना सबसे बड़ी पहचान होती है।


