सैदनाया: यहां विद्रोहियों को दी जाती थी खौफनाक मौत, रूह कंपा देगी यातना की कहानीसीरिया में असद शासन के अंत के साथ सैदनाया जेल के भयावह राज खुल रहे हैं। हजारों कैदियों को यातनाएं देकर फांसी पर लटकाया गया, सामूहिक कब्रों में दफनाया गया। सैदनाया में क्या होता था, कैसे दी जाती थी फांसी?