सार

पाकिस्तान के कराची में पुलिस उपाधीक्षक (DSP) और ISI अधिकारी अली रजा रविवार (7 जुलाई) को एक अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

Pakistan News: पाकिस्तान के कराची में पुलिस उपाधीक्षक (DSP) और ISI अधिकारी अली रजा रविवार (7 जुलाई) को एक अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बता दें कि अली रजा साल 2015 में गुरदासपुर आतंकवादी हमले का मास्टरमाइंड भी था। उसको हमलावरों ने कराची के करीमाबाद, ब्लॉक 1 में गोली मारी। ISI अधिकारी के अलावा एक सिक्योरिटी गार्ड को भी गोली लगी जिससे वो घायल हो गया। हालांकि, बाद में उसे जिन्ना पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल सेंटर (जेपीएमसी) में भर्ती किया गया, लेकिन इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई।

CTD के वरिष्ठ अधिकारी राजा उमर खत्ताब ने डॉन को बताया कि हमले में मारे गए ISI अधिकारी अली रजा तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP), सांप्रदायिक समूहों और उप-राष्ट्रवादी समूहों जैसे प्रतिबंधित संगठनों के सदस्यों के खिलाफ भी बड़े पैमाने पर काम किया था। उन पर जिस वक्त हमला हुआ, उस समय वो अपने बुलेट प्रूफ गाड़ी में जा रहे थे। तभी मोटरसाइकिल पर दो संदिग्ध आए और भागने से पहले अंधाधुंध गोलीबारी की। गोलीबारी में वो बुरी तरह से घायल हो गए। उनको सीने, गर्दन और सिर पर कई गोलियां लगी थीं।

ये भी पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी की 2 दिवसीय रूस यात्रा आज से शुरू, जानें किन महत्वपूर्ण मुद्दों पर होगी बात, क्या कुछ रहेगा खास?

हमलावरों ने चलाईं 11 गोलियां

 CTD के उप महानिरीक्षक (DIG) आसिफ इजाज शेख ने मीडिया को बताया कि हथियारबंद पीछे बैठे हमलावरों ने 11 गोलियां चलाईं। हमले में मारे गए DSP को पोस्टमार्टम के बाद एंचोली के इमाम बारगाह ले जाया गया। इस बीच सिंध के मुख्यमंत्री (सीएम) सैयद मुराद अली शाह ने हमले पर दुख और गुस्सा व्यक्त किया। उन्होंने मारे गए अधिकारी को श्रद्धांजलि दी और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।CM ने IGP सिंध को घटना की जांच करने और उन्हें एक रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया।

ये भी पढ़ें: कश्मीर के कुलगाम में अलमारी के पीछे बंकर में छिपे थे 4 आतंकी, वीडियो वायरल