इंडोनेशिया से भारत के लिए रवाना हुए पीएम मोदी
नई दिल्ली में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ घंटों में ही इंडोनेशिया की यात्रा पूरी कर ली है। वह 20वें आसियान भारत शिखर सम्मेलन और 18वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में शामिल हुए। प्रधानमंत्री भारत के लिए रवाना हो गए हैं।
पीएम ने स्वागत के लिए दिया धन्यवाद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर स्वागत के लिए इंडोनेशिया की सरकार और वहां के लोगों को धन्यवाद दिया है। उन्होंने लिखा, "इंडोनेशिया की बहुत छोटी लेकिन उपयोगी हुई। मैंने आसियान और अन्य नेताओं से मुलाकात की। मैं स्वागत के लिए राष्ट्रपति जोकोवी, इंडोनेशियाई सरकार और यहां के लोगों को धन्यवाद देता हूं।"
पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन शुरू
इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में 18वां पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन शुरू हो गया है। पीएम नरेंद्र मोदी इसमें हिस्सा ले रहे हैं।
भारत की एक्ट इस्ट पॉलिसी का केंद्रीय स्तंभ है आसियान
आसियान शिखर सम्मेलन में नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारी हिस्ट्री और ज्योग्राफी भारत और आसियान को जोड़ते हैं। साथ ही साझा मूल्य, क्षेत्रिय एकता, शांति, समृद्धि और मल्टी पोलर वर्ल्ड में साझा विश्वास भी हमें आपस में जोड़ते हैं। आसियान भारत की एक्ट इस्ट पॉलिसी का केंद्रीय स्तंभ है।
21वीं सदी एशिया की सदी: नरेंद्र मोदी
आसियान इंडिया शिखर सम्मेलन में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत और आसियान के बीच तेजी से सहयोग बढ़ रहा है। 21वीं सदी एशिया की सदी है। हम सबकी सदी है। हमें हर क्षेत्र में मिलकर काम करने की जरूरत है।
जकार्ता कन्वेंशन सेंटर पहुंचे नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन और 18वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए जकार्ता कन्वेंशन सेंटर पहुंचे हैं।
प्रवासी भारतीयों ने पीएम मोदी का किया शानदार स्वागत
इंडोनेशिया में रहने वाले प्रवासी भारतीयों ने जकार्ता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शानदार स्वागत किया। बड़ी संख्या में प्रवासी भारतीय जकार्ता के रिट्ज कार्लटन होटल में जुटे हुए थे। प्रवासी भारतीयों ने 'वंदे मातरम' और 'मोदी-मोदी' के नारों से पीएम का स्वागत किया। इस दौरान पारंपरिक डांस भी किया गया। पीएम प्रवासी भारतीयों के पास पहुंचे और उनसे बात की।
एयरपोर्ट पर पीएम का हुआ भव्य स्वागत
जकार्ता एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया। इंडोनेशिया की महिला सशक्तिकरण और बाल संरक्षण मंत्री आई. गुस्ती आयु बिंटांग दारमावती ने नरेंद्र मोदी का स्वागत किया।
इस वजह से एक दिन रखे गए दो शिखर सम्मेलन
आसियान के वर्तमान अध्यक्ष इंडोनेशिया ने दोनों शिखर सम्मेलनों को एक दिन रखा है ताकि नरेंद्र मोदी जल्द भारत लौट सकें। भारत की अध्यक्षता में 9-10 सितंबर को नई दिल्ली में जी20 का शिखर सम्मेलन होने वाला है। इस सम्मेलन के लिए विश्व नेता भारत आ रहे हैं। इसके चलते नरेंद्र मोदी का जल्द भारत लौटना जरूरी है। विदेश मंत्रालय में सचिव सौरभ कुमार ने बताया है कि एक्ट-ईस्ट नीति के तहत भारत आसियान के साथ संबंधों को बहुत अधिक महत्व दे रहा है। इस साल के शिखर सम्मेलन का विषय आसियान मामले: विकास का केंद्र है।