सार
महारानी का अंतिम संस्कार जार्ज चैपल में किया गया। इसके पहले निकले लांग वॉक के दौरान करीब पांच किलोमीटर की सड़क के दोनों तरफ लाखों की संख्या में लोग अपनी महारानी को अंतिम विदाई के लिए जुटे रहे। सोमवार को प्राइवेट सेरेमनी में महरानी को रॉयल वाल्ट में दफनाया गया। यहां उनकी कब्र के पास उनके पति फिलिप, महारानी के माता-पिता व बहन की कब्रें हैं।
Queen Elizabeth last rites: महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का अंतिम संस्कार सोमवार को किया गया। इसी के साथ महारानी के युग की अधिकारिक समाप्ति हो गई। ब्रिटिश रॉयल इतिहास में सबसे अधिक 70 सालों तक राज करने वाली महारानी एलिजाबेथ की विदाई देने अंतिम चार दिनों में 250000 पहुंचे थे। महारानी के अंतिम संस्कार के चार दिन पहले सार्वजनिक प्रदर्शन के लिए उनका पार्थिव शरीर एक ताबूत में रखा गया था ताकि लोग अपनी श्रद्धासुमन अर्पित कर सकें। बीते 8 सितंबर को 96 साल की आयु में महारानी का स्कॉटलैंड स्थित बाल्मोरल एस्टेट में निधन हुआ था।
बुधवार से सोमवार सुबह साढ़े छह बजे तक लंबी कतारें
महारानी के ताबूत को स्कॉटलैंड के बाल्मोरल एस्टेट से लंदन के वेस्टमिंस्टर हॉल में लाकर रखा गया था। बुधवार देर रात से यह श्रद्धांजलि देने के लिए सबके लिए खोल दिया गया। बुधवार की देर रात से सोमवार की सुबह साढ़े छह बजे तक लोगों की कतारें 24 घंटों के लिए लगातार एक समान रही। यह कतार संसद से टेम्स के दक्षिणी किनारे और पिछले टावर ब्रिज से साउथवार्क पार्क तक फैली हुई थीं।
एक मिलियन से अधिक संसद के माध्यम से गए
संस्कृति सचिव मिशेल डोनेलन ने बताया कि एक मिलियन से अधिक संसद के माध्यम से महारानी को श्रद्धांजलि देने गए। लेकिन यह अंतिम आंकड़ा नहीं है। अंतिम आंकड़ों पर रिपोर्ट जारी की जानी है। लंदन मेयर के ऑफिस ने कहा कि हाइड पार्क में अनुमानित 80,000, आसपास के क्षेत्रों में करीब 75000 और साउथ कैरिज ड्राइव पर ही 60 हजार से अधिक लोग मौजूद रहे। हालांकि, अनुमान यह भी लगाया जा रहा है कि यह संख्या अनुमान से काफी अधिक थी। क्योंकि अकेले टेम्स वैली पुलिस ने एक लाख से अधिक लोगों की भीड़ विंडसर के रोड़ पर जमा होने का अनुमान लगाई है।
अंतिम दिन लांग वॉक के दौरान भी जुटे लाखों लोग
महारानी का अंतिम संस्कार जार्ज चैपल में किया गया। इसके पहले निकले लांग वॉक के दौरान करीब पांच किलोमीटर की सड़क के दोनों तरफ लाखों की संख्या में लोग अपनी महारानी को अंतिम विदाई के लिए जुटे रहे। सोमवार को प्राइवेट सेरेमनी में महरानी को रॉयल वाल्ट में दफनाया गया। यहां उनकी कब्र के पास उनके पति फिलिप, महारानी के माता-पिता व बहन की कब्रें हैं।
4.1 अरब लोगों ने देखा अंतिम संस्कार
दुनिया भर में रानी के अंतिम संस्कार को अनुमानित 4.1 बिलियन लोगों ने देखा है। यह संख्या पिछले हर एक राजा या रानी के अंतिम संस्कार देखने वालों से रिकॉर्ड अधिक है।
यह भी पढ़ें:
महारानी एलिजाबेथ युग समाप्त: राजकीय सम्मान के साथ Queen Elizabeth का हुआ अंतिम संस्कार...
महारानी एलिजाबेथ की अंतिम विदाई: आंकड़ों में जानिए रॉयल तैयारियों का A to Z
कौन हैं प्रिंस चार्ल्स जो Queen Elizabeth II के निधन के बाद बनें किंग?
Queen Elizabeth का निधन, 96 साल की उम्र में ली बाल्मोरल कासल में अंतिम सांस