सऊदी-पाकिस्तान में क्यों हुआ डिफेंस एग्रीमेंट? क्या मुनीर ने आवाम को बनाया बेवकूफ?

Share this Video

सऊदी अरब और पाक के बीच में म्युचुअल डिफेंस एग्रीमेंट हुआ है। सऊदी अरब और पाकिस्तान के बीच में कल यानी 18 सितंबर को किंग सलमान और शाहबाज शरीफ के बीच में एक म्युचुअल डिफेंस एग्रीमेंट हो गया है जिसमें पाकिस्तान पर अटैक सऊदी अरब पर माना जाएगा और सऊदी अरब पर अटैक पाकिस्तान पर माना जाएगा और दोनों देश एक दूसरे की रक्षा के लिए आएंगे। अब इस एग्रीमेंट को लेकर भारत के कंसर्न, अमेरिका के कंसर्न और भविष्य में इस एग्रीमेंट के चलते गल्फ में क्या स्थितियां बदलेंगे और इसका क्या परिणाम होगा। इन तमाम मामलों पर विदेशी मामलों के जानकार अभिषेक खरे के द्वारा जानकारी साझा की गई।

Related Video