ट्रंप का चीन पर टैरिफ... पीयूष गोयल ने बोले- भारत के लिए है लाइफटाइम अपॉर्चुनिटी
विदेशी मामलों के विशेषज्ञ अभिषेक खरे ने बताया कि भारत के कॉमर्स यानी वाणिज्य मिनिस्टर पीयूष गोयल ने कहा कि ट्रंप के चीन पर टैरिफ भारत के लिए एक लाइफटाइम अपॉर्चुनिटी के समान है तो भारत को और भारतीय कंपनियों को इस अवसर का भरपूर लाभ उठाना ही चाहिए