
डोनाल्ड ट्रंप ने दुनिया को चौंकाया, जानें क्यों मांगा अफगानिस्तान का बगराम एयरबेस?
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इंग्लैंड यात्रा के दौरान एक चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अमेरिका को अब फिर से अफगानिस्तान के बागराम एयरबेस पर कब्जा चाहिए। उनका तर्क है कि यह जगह चीन के न्यूक्लियर टेस्ट सेंटर से महज एक घंटे की दूरी पर है। लेकिन विशेषज्ञ मानते हैं कि यह बयान सीधे तौर पर चीन से जुड़ा नहीं बल्कि आने वाले समय में ईरान पर संभावित युद्ध की तैयारी का इशारा हो सकता है। ऐसे में पाकिस्तान की अहमियत और भारत की चिंताएं दोनों ही बढ़ जाती हैं। क्या यह बयान सिर्फ राजनीतिक शोर है या इसके पीछे कोई बड़ी रणनीति छिपी है? यही विश्लेषण इस वीडियो में।