
भारतीय एयर स्ट्राइक में 'बर्बाद' हुआ था पकिस्तान, दुनिया को सच बताने वाला डेमियन साइमन कौन है?
पाकिस्तान का एक और बड़ा झूठ बेनकाब हुआ है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत की ओर से तबाह किए गए पाकिस्तानी एयरबेस पर अभी भी मरम्मत का काम जारी है। इसको लेकर एक बड़ा दावा सामने आया है।
ओपन सोर्स इंटेलिजेंट विशेषज्ञ डेमियन साइमन जो की दुनिया भर में अपने OSINT के कार्य और युद्धों के सैटेलाइट इमेज विश्लेषण करने के लिए अत्यंत प्रतिष्ठित हैं उन्होंने एक बड़ा दावा किया है। हाल में ही सैटेलाइट इमेज और ओपन सोर्स में उपलब्ध सूचनाओं के आधार पर दावा किया है कि पाकिस्तान ऑपरेशन सिंदूर के 6 महीने बाद भी अपने विभिन्न एयरबेस की मरम्मत कर रहा है। कई जगह स्थाई नुकसान हो चुका है और कई एयरबेस को बिल्डिंग को तोड़कर नया बनाया जा रहा है। इसी तरह से जो पाकिस्तान ने भारत पर स्ट्राइक करने के दावे किए थे उनका खंडन भी डेमियन साइमन ने किया है। तो इस घटनाक्रम का विश्लेषण करके समझते हैं कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय एयर स्ट्राइक कितनी ज्यादा प्रभावित रही है। इन तमाम चीजों को लेकर जानकारी विदेशी मामलों के जानकार अभिषेक खरे के द्वारा साझा की गई।