वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट-2025 में भारत से कैसे खुशहाल हैं पाकिस्तान-यूक्रेन-सीरिया जैसे देश?
विदेशी मामलों के विशेषज्ञ अभिषेक खरे ने बताया कि हाल में ही 20 मार्च को वर्ल्ड हैप्पीनेस डे के अवसर पर वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट -2025 को जारी किया गया जिसमें भारत की रैंक 118 है और भारत से ऊपर युद्धग्रस्त यूक्रेन, सीरिया, फिलिस्तीन वगैरा देश है तो क्यों भारत सरकार इस रिपोर्ट को मानता नहीं देती है और विवाद के क्या कारण हैं
Read More