
'ट्रंप ने दिल तोड़ दिया' US राष्ट्रपति ने अमेरिकंस का उड़ाया मजाक लेकिन भारत के लिए Good News
डोनाल्ड ट्रंप ने एक इंटरव्यू के दौरान जो कुछ बोला उसको लेकर चर्चा जारी है। उन्होंने कहा कि अमेरिकंस टैलेंटेड नहीं है। उनके इस बयान पर अमेरिकंस की नाराजगी देखी जा रही है। हालांकि इस बयान के मायने निकालते हुए भारतीयों का फायदा बताया जा रहा है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा एक और ब्लंडर किए जाने की बात सामने आई। ट्रंप ने बोला कि अमेरिकंस टैलेंटेड नहीं है और हमें विदेशी वर्कर्स की जरूरत है। उनके इस बयान से भारतीयों को फायदा होगा ऐसा लग रहा है। हाल में ही फॉक्स न्यूज को एक इंटरव्यू देते हुए ट्रंप ने यह ब्लंडर किया है। उन्होंने इंटरव्यू के दौरान ही कहा कि अमेरिकंस टैलेंटेड नहीं है। हमें बहुत सारे उद्योगों में काम करने के लिए टैलेंटेड विदेशी वर्कर्स की जरूरत है और उन्हें हमें H1b वीजा देना होगा। ट्रंप की इस बात का विशेषतौर पर फायदा भारतीयों को मिलेगा क्योंकि 70% H1b वीजा भारतीयों को ही मिलता है। तो इस पूरे घटनाक्रम का विश्लेषण करते हैं और जानने की कोशिश करते हैं कि कैसे ट्रंप बात से अमेरिकंस नाराज हो गए। इन तमाम चीजों को लेकर जानकारी विदेशी मामलों के जानकार अभिषेक खरे के द्वारा शेयर की गई।