पंजाब: कृषि कानूनों के खिलाफ शिरोमणी अकाली दल ने राजभवन तक निकाला किसान मार्च, राज्यपाल को दिया ज्ञापन

Oct 01 2020, 11:37 AM IST

कृषि कानूनों के खिलाफ देशभर में कई किसान संगठन और विपक्षी दल विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी बीच गुरूवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की सहयोगी रही शिरोमणी अकाली दल (शिअद) ने गुरूवार को अमृतसर के आनंदपुर साहिब से होते हुए चंडीगढ़ के राज्यपाल हाउस तक विशाल किसान मार्च निकाला। यह मार्च सुबह 10 बजे श्री केसगढ़ साहिब से अरदास करने के बाद शुरू किया गया था। अकाली दल के अध्यक्ष ने सुखबीर सिंह बादल ने बताया कि किसान मार्च के राजभवन पहुंचने के बाद राज्यपाल को राष्ट्रपति के नाम कृषि बिलों को वापस लेने संबंधी एक ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में हमने राज्यपाल से अनुरोध किया कि कृषि बिलों को लेकर केंद्र एक बार फिर से संसद सत्र बुलाए और इन कानूनों को वापस लें। उन्होंने कहा कि शिरोमणि अकाली दल पार्टी किसान हितैषी पार्टी है और वह शुरू से ही किसानों के हकों की लड़ाई लड़ती रही है।