GOOD NEWS: वैक्सीनेशन के बाद दुनियाभर कोरोना 'संक्रमण' की स्पीड रुकी, मौतों का सिलसिला थमा

Apr 23 2021, 02:42 PM IST

कोरोना संक्रमण ने किसी एक देश नहीं, सारी दुनिया में हाहाकार मचा दिया है। भारत दुनिया का दूसरा सबसे संक्रमित देश बना हुआ है। पहले नंबर पर अमेरिका है। लेकिन इस चिंता के बीच एक अच्छी खबर यह है कि वैक्सीनेशन के बाद से संक्रमण की रफ्तार रुकी है। 1 मई से भारत में 18 प्लस के सभी लोगों को वैक्सीन लगना शुरू हो जाएंगी। इससे उम्मीद है कि यहां भी संक्रमण पर काबू हो जाएगा। वैक्सीनेशन के मामले में इस समय इजरायल टॉप पर है, जबकि भारत 14वें नंबर पर। इस समय दुनियाभर में वैक्सीनेशन के 889,990,259 डोज हो चुके हैं।