आज दो दिनों के लिए सऊदी अरब जाएंगे पीएम मोदी, रियाद में एफआईआई फोरम के तीसरे सत्र में भाग लेंगे

Oct 28 2019, 09:37 AM IST

28 अक्टूबर सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिनों के लिए सऊदी अरब रवाना होंगे। पीएम मोदी सऊदी किंग सलमान बिन अब्दुलअजीज अल सऊद के निमंत्रण पर वहां जा रहे हैं। उनके दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच ऊर्जा, वित्त समेत कई द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा किए जाने की उम्मीद है। विदेश मंत्रालय के सचिव (आर्थिक मामलों) टीएस तिरुमूर्ति ने कहा कि मोदी सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ बातचीत करेंगे। विदेश मंत्रालय के मुताबिक, यात्रा के दौरान मोदी वहां रुपे कार्ड भी लॉन्च करेंगे। वे रियाद में फ्यूचर इन्वेस्टमेंट इनिशिएटिव (एफआईआई) फोरम के तीसरे सत्र में भी भाग लेंगे।