सार
जीवन में परेशानियों का आना-जाना लगा रहता है, कभी भी सारी बाधाएं एक साथ दूर नहीं हो पाती हैं। ऐसी स्थिति में धैर्य बनाए रखना चाहिए और परेशानियों को दूर करने की कोशिश करते रहना चाहिए। लाइफ मैनेजमेंट भी यही कहता है।
उज्जैन. कुछ लोग चाहते हैं कि उनके जीवन से हर परेशानी दूर हो जाए, इसके लिए वे तरह-तरह के प्रयास भी करते हैं, लेकिन वे नहीं जानते कि ऐसा होना संभव नहीं है। Asianetnews Hindi Life Management सीरीज चला रहा है। इस सीरीज के अंतर्गत आज हम आपको ऐसा प्रसंग बता रहे हैं जिसका सार यही है कि व्यक्ति के जीवन में हर समय कोई-न-कोई परेशानी बनी रहती है। उससे बचने की बजाए उसका सामना करना चाहिए।
जब संत के पास पहुंचा एक दुखी व्यक्ति
एक व्यक्ति अपने जीवन से बहुत परेशान था और सुबह-शाम दुखी रहता। एक दिन उसके शहर में एक संत आए। वह युवक उनके दर्शन के लिए गया। सभी लोग संत को अपनी-अपनी परेशानियां बता रहे थे। दुखी युवक भी संत के पहुंच गया।
व्यक्ति ने संत से कहा कि “मैं बहुत परेशन हूं, मुझ पर कृपा करें। कुछ ऐसा रास्ता बताएं, जिससे मेरी सभी परेशानियां एक साथ दूर हो जाएं और मेरा जीवन सुखी हो जाए।”
दुखी व्यक्ति की बातें सुनकर संत ने कहा कि “मैं तुम्हारे दुखों को दूर करने का रास्ता जरूर बताउंगा, लेकिन इसके लिए तुम्हें मेरा एक काम करना होगा।”
व्यक्ति ने कहा कि “ठीक है गुरुदेव, काम बताएं।”
संत ने कहा कि “आज राज तुम्हें मेरी गौशाला में गायों की देखभाल करनी है। जब सभी गाय सो जाएंगी, तब तुम भी सो जाना।”
दुखी व्यक्ति ने संत की बात मान ली और उस रात वह गौशाला में गायों की देखभाल करने के लिए चले गया। पूरी रात उसने गायों का ध्यान रखा।
अगले दिन सुबह वह संत से मिलने गया। संत ने उससे पूछा कि “तुम्हें नींद कैसी आई?”
व्यक्ति ने कहा कि “गुरुजी मैं तो पूरी रात सो ही नहीं सका, क्योंकि सभी गाय एक साथ नहीं सोती हैं। एक गाय सोती है तो दूसरी उठ जाती है। पूरी रात ऐसा ही चलता रहा।”
संत ने कहा कि “हमारे जीवन में परेशानियां भी गायों की तरह ही हैं। कभी भी एक साथ सभी समस्याएं शांत नहीं हो सकती, जीवन में कुछ न कुछ दुख तो बना ही रहता है। इसीलिए हमें परेशानियों का डटकर सामना करना चाहिए। बाधाओं से डरे नहीं, उन्हें दूर करने का प्रयास करें।”
लाइफ मैनेजमेंट
लाइफ में छोटी-मोटी समस्याएं हर समय बनी रहती है। एकदम टेंशन फ्री लाइफ कभी किसी की नहीं हो सकती। इसलिए जीवन का आनंद लें और परेशानियों का डटकर सामना करें न कि उससे बचने की कोशिश करें।
ये खबरें भी पढ़ें...
Life Management: भगवान ने किसान की इच्छा पूरी की, फसल भी अच्छी हुई, लेकिन बालियों में दाने नहीं थे, ऐसा क्यों
Life Management: कुम्हार का पत्थर व्यापारी ने खरीद लिया, कंजूस जौहरी ने उसे परखा, लेकिन खरीदा नहीं…जानिए क्यों
Life Management: महिला बच्चों को नाव में घूमाने ले गई, पति को पता चला तो वो डर गया, क्योंकि नाव में छेद था
Life Management: जब दूसरों की बुराई करने आए व्यक्ति से विद्वान ने पूछे 3 सवाल…सुनकर उसके पसीने छूट गए?
Life Management: जिस हीरे को राजा न परख पाया उसे एक अंधे ने कैसे पहचान लिया… पूरी बात जानकर सभी हैरान हो गए