सार

Weekly Horoscope July 2023: जुलाई 2023 का तीसरा सप्ताह 17 से 23 जुलाई तक रहेगा। ये श्रावण मास का भी तीसरा सप्ताह रहेगा। इस सप्ताह में कई व्रत त्योहार मनाए जाएंगे, साथ ही ग्रहों की स्थिति में भी परिवर्तन देखने को मिलेगा।

उज्जैन. जुलाई 2023 का तीसरा सप्ताह 17 से 23 तारीख तक रहेगा। इस सप्ताह में दूसरा श्रावण सोमवार, मंगला गौरी व्रत आदि त्योहार मनाए जाएंगे। सप्ताह के पहले ही दिन हरियाली अमावस्या रहेगी, सोमवार को होने से ये सोमवती भी कहलाएगी। वहीं इस दिन सूर्य अपनी राशि बदलकर मिथुन से कर्क में प्रवेश करेगा। इसका असर सभी राशियों पर होगा। देश के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य चिराग बेजान दारूवाला (Chirag Bejan Daruwalla) से जानिए आपके लिए कैसा रहेगा ये सप्ताह…

मेष जुलाई 2023 साप्ताहिक राशिफल (Aries Weekly Horoscope)
गणेशजी कहते हैं कि यह सप्ताह स्टूडेंट्स के लिए काफी अच्छा रहेगा। रोमांटिक लाइफ में खुशियां आएंगी। पारिवारिक माहौल आम तौर पर अनुकूल रहेगा। सेहत में उतार-चढ़ाव आने की संभावना है। पेट दर्द और अपच का अनुभव हो सकता है। बिजनेस और नौकरी के लिए भी समय अनुकूल रहेगा। इन्वेस्ट किया हुआ पैसा अटक सकता है।

वृषभ जुलाई 2023 साप्ताहिक राशिफल (Taurus Weekly Horoscope)
गणेशजी कहते हैं कि इस सप्ताह परिवार में अचानक किसी की सेहत खराब हो सकी है, जिसके कारण भागदौड़ बनी रहेगी। स्टूडेंट्स को कोई नया असाइनमेंट मिल सकता है। विद्यार्थियों के परिणाम मे सुधार देखने को मिलेगा। ये सप्ताह आर्थिक लाभ और भी बहुत कुछ लेकर आ सकता है। बिजनेस में सहयोगियों की सलाह काम आएगी। पति-पत्नी में विवाद संभव है।

मिथुन जुलाई 2023 साप्ताहिक राशिफल (Gemini Weekly Horoscope)
गणेशजी कहते हैं कि इस सप्ताह लाभ के कुछ बेहतरीन अवसर आपको मिल सकते हैं। सप्ताह की शुरूआत में अतीत से संबंधित कुछ चिंता आपको परेशान कर सकती है। पारिवारिक रिश्तों में रुकावट आ सकती है। समस्याओं से निपटने के लिए आपको साम, दाम, दंड, भेद हर नीति का इस्तेमाल करना होगा। बच्चों की संगति पर नजर रखना जरूरी है।

कर्क जुलाई 2023 साप्ताहिक राशिफल (Cancer Weekly horoscope)
गणेशजी कहते हैं कि इस सप्ताह कुछ समय निकालकर अपने स्वास्थ्य पर भी ध्यान दें। तनाव के कारण इस सप्ताह आपको अपने मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखने की ज़रूरत है। इस सप्ताह निवेश करने का सही नहीं है। बजट बनाकर काम करेंगे तो ठीक रहेगा। योग और मेडिकल छात्र दोनों इस सप्ताह अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। अनावश्यक बहस से बचें।

सिंह जुलाई 2023 साप्ताहिक राशिफल (Leo Weekly Horoscope)
गणेशजी कहते हैं कि इस सप्ताह इनकम में अच्छी-खासी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। वर्क प्लेस पर सहकर्मियों के साथ परेशानी का अनुभव होगा। इस सप्ताह आप बैंक ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं। नया बिजनेस शुरू करने के लिए भी दिन अच्छा है। रिश्ते में कुछ गलतफहमियाँ हो सकती हैं। आपके ख़र्चे बढ़ सकते हैं, इसलिए बजट का ध्यान रखें।

कन्या जुलाई 2023 साप्ताहिक राशिफल (Virgo Weekly horoscope)
गणेशजी कहते हैं कि यह सप्ताह आपकी सेहत बिगड़ सकती है, इसलिए आपको आराम करना चाहिए। पहले किए गए पिटर्न का इस सप्ताह आपको फायदा हो सकता है। प्रेमी के साथ समय बीताने का मौका मिलेगा। वैवाहिक जीवन में एक-दूसरे के साथ बातें शेयर करने का मौका मिलेगा। संतान से जुड़ी कोई चिंता इस सप्ताह दूर हो सकती है। पैसों का नुकसान संभव है।

तुला जुलाई 2023 साप्ताहिक राशिफल (Libra Weekly Horoscope)
गणेशजी कहते हैं कि अगर आप अपने प्रेमी को प्रपोज करने का विचार कर रहे हैं तो इस सप्ताह न करें। बिजनेस से जुड़े कामों में सफलता मिलने के योग बन रहे हैं। नौकरीपेशा लोगों के लिए ये सप्ताह ठीक रहेगा। विवाह योग्य युवक-युवतियों के लिए योग्य रिश्ते आ सकते हैं। लव लाइफ की परेशानियां दूर होंगी। ये सप्ताह मिला-जुला फल देने वाला रहेगा।

वृश्चिक जुलाई 2023 साप्ताहिक राशिफल (Scorpio Weekly Horoscope)
गणेशजी कहते हैं कि इस सप्ताह यात्रा का विचार त्याग दें। सिरदर्द या बांह में दर्द की परेशानी बनी रहेगी। धन लाभ होने के योग इस सप्ताह बन रहे हैं। जीवनसाथी आपके लिए प्रेरणा का एक बड़ा स्रोत हो सकता है। सेहत से जुड़ी परेशानियों से बचने के लिए आपको व्यायाम करें। बिजनेस और नौकरी के लिए ये सप्ताह मध्यम फल देने वाला रहेगा।

धनु जुलाई 2023 साप्ताहिक राशिफल (Sagittarius Weekly Horoscope)
गणेशजी कहते हैं कि पहले किए गए इन्वेस्टमेंट का रिर्टन इस सप्ताह मिल सकता है। जोखिम वाले कामों से बचें, नहीं तो नुकसान हो सकता है। जल्दबाजी में निर्णय लेने से बचें। इस सप्ताह सेहत में सुधार होने की संभावना है। बहुत तेज़ गति से गाड़ी चलाने से बचें। नौकरी और परिवार के बीच संतुलन बनाने में कामयाब रहेंगे। संतान से जुड़ी अच्छी खबर मिलेगी।

मकर जुलाई 2023 साप्ताहिक राशिफल (Capricorn Weekly Horoscope)
गणेशजी कहते हैं कि इस सप्ताह आपको किस्मत का साथ मिलेगा। सेहत ठीक रहेगी। बढ़ता हुआ खर्च परेशानी का कारण बन सकता है। आप अपने दैनिक रुटीन पर टिके रहेंगे। लगातार प्रयास करते रहने से बिजनेस में भी सफलता मिलेगी। कोई ऐसा काम इस सप्ताह हो सकता है, जिसकी आपने कल्पना भी नहीं की होगी। कुल मिलाकर ये सप्ताह ठीक रहेगा।

कुंभ जुलाई 2023 साप्ताहिक राशिफल (Aquarius Weekly Horoscope)
गणेशजी कहते हैं कि इस सप्ताह आपको खान-पान पर नियंत्रण रखना होगा, नहीं तो सेहत से जुड़ी बड़ी समस्या पैदा हो सकती है। जितना हो सके बाहर के खाने पर प्रतिबंध लगाएं। बच्चों से जुड़ी अच्छी खबर मिलेगी। नौकरी और बिजनेसपेशा लोगों को धन लाभ के योग इस सप्ताह में बन रहे हैं। अटके हुए कामों को गति मिलेगी। स्टूडेंट्स के लिए सप्ताह ठीक रहेगा।

मीन जुलाई 2023 साप्ताहिक राशिफल (Pisces Weekly Horoscope)
गणेशजी कहते हैं कि इस सप्ताह संतान की संगति पर नजर रखें, नहीं तो ये गलत रास्ते पर जा सकता है। भाई-बहनों के स्वास्थ्य को लेकर चिंता हो सकती है। व्यापार में उन्नति का उचित अवसर मिल सकता है। वाहन ध्यान से चलाएं, नहीं तो दुर्घटना हो सकती है। दोस्तों के साथ मौज-मस्ती में समय बीतेगा। आपकी कमजोरी किसी के सामने उजागर न हो।

 

ये भी पढ़ें-

Sawan 2023: मृत्यु को भी मात दे सकता है ये अचूक मंत्र, इसके जाप से होता है इन 8 खतरनाक दोषों का नाश


इस शिव मंदिर में मारे गए थे हजारों बेगुनाह, इसके रहस्य आज भी ‘अनसुलझे’


कौन-सा है वो श्रापित ग्रंथ, जिसे पढ़ने वाला मर गया या पागल हो गया!


Disclaimer : इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।