एंटरटेनमेंट डेस्क. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) स्टारर फिल्म 'बेल बॉटम' (Bell Bottom) पर पाकिस्तान के खिलाफ चीजें दिखाए जाने का आरोप लगा है। हाल ही में जब अक्षय सऊदी अरब में चल रहे रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (Red Sea International Film Festival) में पहुंचे तो एक इंटरेक्शन के दौरान एक शख्स ने खुद को पाकिस्तानी बताया और दावा किया कि उनकी फिल्म में कुछ चीजें पाकिस्तान के विरुद्ध थीं। हालांकि, अक्षय न यह कहकर बात ख़त्म कर दी कि वह एक फिल्म है और उसे उसी हिसाब से देखा जाना चाहिए। वैसे पाकिस्तान में भारतीय फिल्मों को हमेशा मुश्किल का सामना करना पड़ा है। कई फ़िल्में ऐसी हैं, जिन्हें वहां रिलीज नहीं किया गया। खास बात यह है कि इनमें से कुछ में तो पाकिस्तान के खिलाफ एक शब्द भी नहीं था। आइए आपको बताते हैं ऐसी ही 13 फिल्मों के बारे में, जिन्हें पाकिस्तान के खिलाफ एक भी शब्द ना होने के बावजूद बैन का सामना करना पड़ा...