बिजनेस डेस्क। 1 फरवरी को वित्त वर्ष 2021-22 के लिए केंद्रीय बजट पेश किया जाएगा। कोरोना महामारी (Covid-19 Pandemic) का संकट झेल रहे भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए यह बजट कैसा होगा, इसके बारे में आम लोगों के साथ ही विशेषज्ञ भी अनुमान लगा रहे हैं। बता दें कि कोरोना महामारी की वजह से पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था लड़खड़ा चुकी है। ऐसे में, इस बजट से विशेषज्ञों को यह उम्मीद है कि सरकार इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत टैक्स में छूट की लिमिट को बढ़ा सकती है। फिलहाल, सेक्शन 80C के तहत टैक्स में छूट की लिमिट 1.5 लाख रुपए है। इसके अलावा, बैंक एफडी (FD) पीपीएफ (PPF) और लाइफ इन्स्योरेंस प्रीमियम (LIC Premium) में भी 1.5 लाख रुपए तक की राशि पर टैक्स का लाभ लिया जा सकता है। जानें, क्या हैं इस बजट से उम्मीदें। (फाइल फोटो)