बिजनेस डेस्क। आज के समय में जॉब मिलना बहुत आसान नहीं रह गया है। अच्छी-खासी डिग्री रखने वालों को भी नौकरी के लिए बहुत पापड़ बेलने पड़ते हैं। जहां तक कोई व्यवसाय करने की बात है, तो इसके लिए काफी पूंजी की जरूरत होती है और बिजनेस चलेगा या नहीं, यह रिस्क भी होता है। ऐसे में अगर बहुत ही कम पैसे में पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी मिले तो इससे बेहतर और क्या हो सकता है। पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी लेने पर इसकी हर सर्विस पर अच्छा-खासा कमाीशन मिलता है। इंडिया पोस्ट उन इलाकों में फ्रेंचाइजी दे रहा है, जहां अभी पोस्ट ऑफिस के ब्रांच नहीं खुले हैं। जानें कैसे और कौन ले सकता है पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी।