बिजनेस डेस्क: शेयर बाजारों में गिरावट के साथ निवेशकों को काफी चपत लगी। इस दौरान कुल मिलाकर पिछले चार दिन में निवेशकों को 19.49 लाख करोड़ का नुकसान हो चुका है। बाजार में चौथे दिन भी गिरावट जारी रहने के साथ बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 19,49,461.82 करोड़ रुपये घटकर 1,09,76,781 करोड़ रुपये पर आ गया। पिछले चार दिनों में सेंसेक्स 5,815.25 अंक नीचे आ चुका है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 कंपनियां नुकसान में रही। बीएसई में 1,828 कंपनियों के शेयर नीचे आये जबकि 574 लाभ में रहे और 146 के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ। बृहस्पिवार को 1,200 कंपनियां एक साल के न्यूनतम स्तर पर आ गयीं।