मुंबई. देश में 11 साल पहले 26/11 का आतंकी हमला हुआ था। इस दिन को देश में इतिहास का सबसे काले दिन के तौर पर याद किया जाता है। 26/11 के मुंबई हमले में करीब 160 लोग मारे गए । इन मारे गए लोगो में देश के नागरिकों के अलावां विदेशी मेहमान भी शामिल थे। पाकिस्तानी आर्मी के संरक्षण में तैयार 10 लश्कर आतंकी पाकिस्तान के कराची से पानी के रास्ते मुंबई पहुंचे थे। मुंबई में इंट्री के बाद इन आतंकियों ने छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, ताज होटल, कैफे Leopold, chabad House, Rang Bhavan Lane और st.Xavier's कॉलेज को निशाना बनाया।सौ साल से भी पूराने ताज होटल में हुए हमले में करीब 31 लोग मारे गए। ताज होटल के मुखिया रतन टाटा हमले के दौरान कई बार होटल के पास नजर आए । उनको इस दौरान काफी परेशान देखा गया।