बाइक, ट्रैक्टर क्या JCB तक चला लेती है IAS अफसर की पत्नी, दबंग मुखिया बन बदले गांव के हालातपटना. दुनिया में अपने लिए काम करने वाले बहुत लोग मिल जाएंगे, लेकिन जो समाज के लिए काम करें ऐसे लोगों की संख्या बेहद कम है। आज हम आपको ऐसी ही एक महिला की कहानी बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत और लगन के बल पर अपने पूरे गांव की तस्वीर ही बदलकर रख दी। हम बात कर रहे हैं, ऋतु जायसवाल की। आईएएस अरुण कुमार की पत्नी ऋतु जायसवाल शादी के बाद ससुराल आई तो वहां का पिछड़ापन देख काफी परेशान हो गईं। गांव में न बिजली थी और न सड़क।ऋतु से यह पिछड़ापन देखा न गया और उन्होंने गांव की हालत बदलने की ठान ली।
न सिर्फ सड़क, स्कूल बनवाने बल्कि बाढ़ पीड़ितों की मदद तक में उन्होंने जमीन पर उतरकर काम किया। आज वो इस गांव की मुखिया हैं और उन्होंने गांव में विकास के कई काम कराए, जिसके चलते गांव के बड़े उन्हें बेटी जैसा प्यार देने लगे। इस दबंग मुखिया के कार्यों की सराहना पूरा देश कर चुका है आइए आज हम उनके संघर्ष की कहानी जानते हैं....