सार

राजू श्रीवास्तव के दोस्त और कॉमेडियन सुनील पाल ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर जानकारी दी थी कि उन्हें होश आ गया है। इसके अलावा केई रिपोर्ट्स में राजू के साले आशीष के हवाले से कहा गया था कि वे पहले से बेहतर हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) की सेहत को लेकर उनकी बेटी अंतरा श्रीवास्तास्व (Antara Srivastava) ने आधिकारिक बयान जारी किया है। उन्होंने कॉमेडियन के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल्स से दिए गए अपने बयान में उनके प्रशंसकों और शुभचिंतकों से अस्पताल और फैमिली मेंबर्स को छोड़कर किसी और की बात पर ध्यान ना देने की गुजारिश की है। उनके बयान के मुताबिक़, राजू की हालत स्थिर है और वे अभी वेंटिलेटर पर हैं।

क्या लिखा है अंतरा ने अपने बयान में?

अंतरा ने अपने बयान में लिखा है, "प्रिय सभी शुभचिंतकों, मेरे पिता श्री राजू श्रीवास्तव की हालत स्थिर है और वह धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं। वह इस समय वेंटिलेटर पर हैं। केवल एम्स दिल्ली और राजू जी के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के बयान ही भरोसेमंद और वास्तविक हैं। किसी और की ओर से कोई अन्य समाचार या बयान अविश्वसनीय है।"

अंतरा ने आगे लिखा है, "एम्स दिल्ली में डॉक्टर और उनकी पूरी टीम कड़ी मेहनत और लगन से काम कर रही है। हम उनके और उनके सभी शुभचिंतकों के आभारी हैं। आप सभी से अनुरोध है कि उनके लिए अपना प्यार और प्रार्थना जारी रखें।"

गुरुवार को आई होश में आने की खबर

गुरुवार को कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि 15 दिन से एम्स में भर्ती राजू श्रीवास्तव को होश आ गया है। उन्होंने इशारों में नर्स से सवाल जवाब भी किए। इतना ही नहीं, दावा यहां तक किया जा रहा है कि बीते 15 दिन में दो बार राजू श्रीवास्तव का वेंटिलेटर हटाया जा चुका है। सबसे पहले 15 अगस्त को लगभग एक घंटे के लिए उनका वेंटिलेटर हटाया गया था और फिर 24 अगस्त को करीब आधे घंटे के लिए उन्हें वेंटिलेटर के बगैर रखा गया।

दिमाग में ऐसे पहुंचाई जा रही ऑक्सीजन 

राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त को जिम में हार्ट अटैक आने के बाद दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था। उनकी एंजियोप्लास्टी हुई थी, जिसके बाद से वे कोमा की हालत में थे। पिछले दिनों कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा भी किया गया था कि राजू का दिमाग ठीक से काम नहीं कर रहा है। बताया जा रहा है कि उनके दिमाग में ऑक्सीजन की कमी हो रही है, जिसकी आपूर्ति के लिए न्यूरो फीजियोथेरेपी की मदद ली जा रही है।

और पढ़ें...

15 दिन में पहली बार आया राजू श्रीवास्तव को होश, खुशखबरी देते वक्त रो पड़े दोस्त सुनील पाल

शादी के 8 साल बाद संजीदा शेख से तलाक पर बोले आमिर अली- शादी टूटने के बाद मैं हिल चुका था

सोनाली फोगाट की 15 साल की बेटी ने लगाई इंसाफ की गुहार, रोते हुए बोलीं- मां के दोषियों को सख्त सजा मिले

11 साल में विजय देवरकोंडा की 16 में से 4 फ़िल्में रहीं ब्लॉकबस्टर, डिजास्टर और फ्लॉप देने में भी नहीं रहे पीछे