Kalki 2898 AD Teaser Review: दिल दहलाते सीन, रोंगटे खड़े करता BGM, इतिहास रचेगी प्रभास की फिल्म?

प्रभास और दीपिका पादुकोण स्टारर अपकमिंग फिल्म ‘कल्कि 2898AD’ का धमाकेदार टीजर शुक्रवार को रिलीज किया गया। नाग अश्विन के निर्देशन वाली इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और कमल हासन की भी अहम भूमिका है। 

Share this Video

एंटरटेनमेंट डेस्क. दिल दहलाने वाले सीन...रोंगटे खड़े करने वाला बैकग्राउंड म्यूजिक...और फिर प्रभास की धमाकेदार एंट्री....हम बात कर रहे हैं डायरेक्टर नाग अश्विन की अपकमिंग फिल्म 'कल्कि 2898AD' के टीजर की, जो अब तक 'प्रोजेक्ट K' के नाम से जानी जा रही थी। फिल्म का टीजर शुक्रवार को रिलीज किया गया, जिसमें प्रभास के अलावा दीपिका पादुकोण की झलक भी साफ़ दिखाई दे रही है। टीजर में संदेश दिया गया है, "जब दुनिया में अंधेरा छा जाएगा, तब एक फोर्स का उदय होगा और अंत की शुरुआत होती है अब।" इससे एक बात तो साफ़ समझ आती है कि फिल्म की कहानी भगवान विष्णु के उस कल्कि अवतार से प्रेरित है, जो पौराणिक मान्यताओं के अनुसार वे कलयुग में लेने वाले हैं। फिल्म का टीजर जबर्दस्त है और यह दर्शकों के रोंगटे खड़े कर रहा है। लोग टीजर पर रिएक्ट करते हुए दावा कर रहे हैं कि यह इंडियन सिनेमा का इतिहास बदलने वाली फिल्म साबित होगी। फिल्म में प्रभास, दीपिका के अलावा अमिताभ बच्चन और कमल हासन की भी अहम भूमिका है। देखना यह है कि 12 जनवरी 2024 को रिलीज होने जा रही यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों को लुभाने में किस हद तक सफल रहती है।

और पढ़ें…

15 CR में बनी फिल्म ने रचा कमाई का इतिहास, इतने करोड़ बटोरे कि यहां की सबसे कमाऊ फिल्म बन गई

इन 5 तेलुगु फिल्मों का सब कर रहे इंतज़ार, पहले नंबर पर 'पुष्पा 2' नहीं

50 की उम्र पार कर पापा बने ये 8 एक्टर, 2 अपने बड़े बेटे को खो चुके

Related Video