रणबीर कपूर ने दिखाया ज़बरदस्त टशन, ‘तू झूठी मैं मक्‍कार’ के प्रमोशन में जुटे आलिया भट्ट के पति

रणबीर कपूर को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था।  ब्रम्हास्त्र स्टार  जींस के साथ व्हाइट टी-शर्ट, जैकिट  में  टशन दिखाते हुए नज़र आए। 

Share this Video

एंटरटेनमेंट डेस्क,Ranbir Kapoor showed tremendous tension । रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor ) और श्रध्दा कपूर (Shraddha kapoor) की अपकमिंग फिल्म तू झूठी मैं मक्कार, का ट्रेलर बीते दिन रिलीज़ किया गया है। न‍िर्देशक लव रंजन (Luv Ranjan) के डायरेक्शन में बनी मूवी ‘तू झूठी मैं मक्‍कार’ (Tu Jhoothi Main Makkaar) का ट्रेलर दर्शकों को खासा पसंद आया है। वहीं ब्रम्हास्त्र के बाद आलिया भट्ट के पति इस फिल्म को लेकर भी काफी एक्साइटेड हैं। रणबीर कपूर इस फिल्म के प्रमोशन में भी जुटे है। इस बीच राहा के पापा को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था। जींस के साथ व्हाइट टी-शर्ट में रणबीर टशन दिखाते हुए नज़र आए । देखें वीडियो में उनका ज़बरदस्त स्वैग… 

Related Video