आलिया भट्ट का धूप में निखरा रूप, इधर अवनीत कौर हैं गर्मी से परेशान, देखें वीडियो

आलिया भट्ट ने  कार में बैठने के पहले जब स्माइल दी तो फैंस का दिन बन गया । दरअसल जब उनके चेहरे पर धूप पड़ी तो एक्ट्रेस का  रूप और भी निखर कर सामने आया । वहीं अवनीत कौर मुंबई की गर्मी से परेशान दिखीं।

Share this Video

एंटरटेनमेंट डेस्क । बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) नेचुरल ब्यूटी है। उनकी स्किन हमेशा ग्लो करती दिखती है। 7 जून को आलिया भट्ट ट्रेडीशनल लुक में घर से बाहर निकलीं, इस दौरान वे एक क्यूट बेबी की तरह दिख रहीं थी । कार में बैठने के पहले उन्होंने जब स्माइल दी तो फैंस का दिन बन गया । दरअसल जब आलिया के चेहरे पर धूप पड़ी तो उनका रूप निखर कर सामने आया ।

गर्मी से परेशान हैं अवनीत कौर 
टीवी एक्ट्रेस अवनीत कौर अपनी हॉट अदाओं के लिए सोशल मीडिया पर पहचान बना चुकी हैं। वे अक्सर बिकिनी में तस्वीरें शेयर करके सुर्खियां बटोरती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया । इस दौरान उन्होंने बारिश के बाद उमस का जिक्र किया । अवनीत गर्मी की वजह से प्रॉपर नींद भी नहीं ले पा रही हैं। वीडियो में देखें आलिया का निखार और अवनीत कौर का अंदाज... 

Related Video