कार्तिक आर्यन को आखिर क्यों उठानी पड़ी कियारा आडवाणी की सैंडल, 'सत्यप्रेम की कथा' स्टार की देखें रोमांटिक कैमेस्ट्री

स्टेज पर कियारा आडवाणी ने अपनी सैंडिल उतार दी थी । इसके बाद उन्हें जब वापस सैंडिल पहनना था तो कार्तिक आर्यन अपने हाथों से कियारा की सैंडिंल उठाकर लाए । वहीं जब एक्ट्रेस सैंडल पहनने लगीं तो एक्टर ने उन्हें सपोर्ट किया। 

Share this Video

एंटरटेनमेंट डेस्क, Kartik Aaryan, Kiara Advani Video : कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी अपनी अपकमिंग मूवी सत्यप्रेम की कथा के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। हाल ही में दोनों ने इस मूवी 'सुन सजनी' सॉन्ग की लॉन्चिंग पर पहुंचे। स्टेज पर कियारा आडवाणी ने अपनी सैंडिल उतार दी थी । इसके बाद उन्हें जब वापस सैंडिल पहनना था तो कार्तिक आर्यन का एक नया रूप देखने के मिला । भूल भुलैया 2 स्टार अपने हाथों से कियारा की सैंडिंल उठाकर लाए । वहीं जब एक्ट्रेस सैंडल पहनने लगीं तो कार्तिक आर्यन ने उन्हें सपोर्ट किया। उनकी इस अदा पर फैंस सरप्राइज़ रह गए।

'सुन सजनी' सॉन्ग की लॉन्चिंग पर कार्तिक और कियारा मुंबई के अंधेरी पहुंचे थे। इस दौरान फैंस की डिमांड पर दोनों ने ज़बरदस्त डांस पेश किया । 

Related Video