वो फिल्म जो 20 CR में बनी, लेकिन PUSHPA 2 से बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई2024 में साउथ की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर 'पुष्पा 2' नहीं, बल्कि 20 करोड़ में बनी Manjummel Boys है। इसने दुनियाभर में 240 करोड़ से ज़्यादा कमाई की, जबकि 'पुष्पा 2' ने अपने बजट से सिर्फ़ 2.6 गुना ज़्यादा कमाई की।