उर्फी जावेद ने पहनी अब तक की सबसे अजीब ड्रेस, VIRAL वीडियो देखकर हैरान रह गए लोग

उर्फी जावेद बुधवार को मुंबई के खार इलाके में स्थित सोल प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड के बाहर स्पॉट हुईं। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद पैपराजी से बातचीत की और उन्हें पोज दिए। उर्फी को उनके अब तक की सबसे अजीब ड्रेस की वजह से ट्रोल किया जा रहा है।

Share this Video

एंटरटेनमेंट डेस्क. अपने ऊल-जलूल पहनावे की वजह से अक्सर इंटरनेट यूजर्स के निशाने पर रहने वाली उर्फी जावेद ( Urfi Javed) का नया लुक वायरल हो रहा है। इसे उनका अब तक का सबसे अजीब लुक कहा जाए तो अतिशयोक्ति नहीं होगी। उर्फी ने इस बार पूरे शरीर पर ब्लैक नेट पहना हुआ था। इसके साथ उन्होंने ब्लैक कलर की ब्रालेट पहनी थी और चेहरे पर ब्लैक मास्क भी लगाया हुआ था। वहीं, नीचे उन्होंने ब्लैक कलर का ओवरसाइज बैगी ट्राउजर पहना था और अपने हाथों को इसके अंदर छुपाया हुआ था। लुक को कंप्लीट करने के लिए मैचिंग हील पहनी थी। उर्फी का यह अंदाज़ देखकर लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। मसलन, एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "उड़ जा काले कांवां।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "उधर खली (रेसलर द ग्रेट खली) अपना पैंट ढूंढ रहे होंगे।" एक अन्य यूजर ने लिखा है, "स्वर्गीय दादाजी की पैंट पहनी है उर्फी जी।" एक यूजर ने लिखा है, "वही तो बोलूं मैं खली सर की पैंट चोरी हो गई थी, कहां है?" एक यूजर का कमेंट है, "भाई क्या-क्या देखना पड़ रहा है।"

और पढ़ें…शाहरुख़ खान की 'जवान' का दुनियाभर में तहलका, बनाया कमाई का नया रिकॉर्ड

Related Video