- Home
- Entertianment
- Bollywood
- आखिर क्यों देखनी चाहिए रणबीर कपूर-आलिया भट्ट की 400 करोड़ की Brahmastra, जानिए 10 वजह
आखिर क्यों देखनी चाहिए रणबीर कपूर-आलिया भट्ट की 400 करोड़ की Brahmastra, जानिए 10 वजह
एंटरटेनमेंट डेस्क. इन दिनों बॉलीवुड इंडस्ट्री में सिर्फ एक ही फिल्म के चर्चे हो रहे है और वो है ब्रह्मास्त्र (Brahmastra), जो 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म की लीड स्टारकास्ट रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों फिल्म प्रमोशन में बिजी है। हाल ही में दोनों अपनी फिल्म का प्रमोशन कर हैदराबाद से लौटे है। इस फिल्म को लेकर सबके जहन में एक सवाल है कि आखिर इस फिल्म में ऐसा क्या कि जिसे लेकर हर तरफ चर्चा हो रही है। इतना ही नहीं 400 करोड़ के बजट में इस फिल्म को सबसे महंगी फिल्मों में से एक भी माना जा रहा है। तो आइए आपको बताते है कि आखिर क्या है इस फिल्म में और इसे क्यों सिनेमाघरों में जाकर देखनी चाहिए...
- FB
- TW
- Linkdin
आपको बता दें कि अयान मुखर्जी की यह फिल्म एक माइथोलॉजिकल ड्रामा है, जिसमें रणबीर कपूर- आलिया भट्ट के साथ अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय लीड रोल में है।
ब्रह्मास्त्र वो फिल्म में जिसमें पहली बार आलिया भट्ट- रणबीर कपूर पहली बार स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। दर्शकों को दोनों से बहुत ज्यादा उम्मीदें है।
डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने फिल्म पर सालों मेहनत की है और इसे पूरा करने में उन्हें करीब 5 साल का समय लगा। फिल्म कई बाधाओं जैसे कोरोना लॉकडाउन और वीएफएक्स के बाद आखिरकार रिलीज हो रही है।
कहा जा रहा है कि फिल्म में शाहरुख खान का कैमियो है। उनका किरदार वानर वस्त्रा का है, जिसका लुक हाल ही में मेकर्स द्वारा रिवील किया गया था।
फिल्म ब्रह्मास्त्र में म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम का संगीत है। मेकर्स द्वारा रिलीज किए गए फिल्म के गानों को अपनी से काफी पसंद किया जा रहा है। केसरिया गाना तो पहले ही हिट हो चुका है।
रणबीर-आलिया की फिल्म को एसएस राजामौली और जूनियर एनटीआर जैसे स्टार्स का सहयोग मिल रहा है। हाल ही में दोनों ही फिल्म प्रमोशन में शामिल हुए थे।
फिल्म ब्रह्मास्त्र के वीएफएक्स पर काफी ज्यादा काम किया गया है। इसमें एडवांस और हाई टेक्नोलॉजी वाली वीएफएक्स यूज किए गए है, जिसकी तुलना हॉलीवुड फिल्म जुरासिक वर्ल्ड, एवेंजर एंडगेम्स से की जा रही है।
फिल्म के ट्रेलर और एडवांस बुकिंग को देखते हुए ट्रेड एनालिस्ट का कहना है कि मूवी बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन करीब 20-22 करोड़ की कमाई करेंगी।
अयान मुखर्जी की यह फिल्म कई भाषाओं में एक साथ रिलीज हो रही है। इसे दर्शक 2डी, 3डी, आईमैक्स 3डी और 4डीएक्स 3डी में देख सकते हैं।
2022 में रिलीज होने वाली अह तक कि यह सबसे ज्यादा बजट वाली फिल्म है। इससे पहले जो भारी बजट फिल्में आई थी कि वो सम्राट पृथ्वीराज, शमशेरा और लाल सिंह चड्ढा थी। और ये तीनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो गई।
ये भी पढ़ें
आमिर-अक्षय-रणबीर BOX OFFICE पर सब दिग्गज ढेर, बॉलीवुड को 5 महीनों में हुआ 1000 करोड़ का नुकसान
अवैध शादी को लेकर बदनाम हुई नुसरत जहां का सामने आया सबसे सेक्सी लुक, बवाल मचा रही बोल्ड PHOTOS
प्रेग्रेंसी की नुमाइश कर फंसी 43 साल की एक्ट्रेस, उधर पैबंद लगे कपड़ों में दिखी कपूर खानदान की बहू
कौन है Cuttputlli में अक्षय कुमार की कड़क बॉस SHO परमार, जो बिना वर्दी दिखती है इतनी हॉट और SEXY