- Home
- Entertainment
- South Cinema
- 'कंटप्पा' के साथ बोल्ड सीन कर चर्चा में आई थी एक्ट्रेस, 38 की उम्र में भी दिखती है हॉट
'कंटप्पा' के साथ बोल्ड सीन कर चर्चा में आई थी एक्ट्रेस, 38 की उम्र में भी दिखती है हॉट
मुंबई. फिल्म Englishkaran में 'बाहुबली' फेम कंटप्पा यानी एक्टर सत्यराज के साथ बोल्ड सीन कर साउथ एक्ट्रेस नमिता वांकावाला काफी चर्चा में आई थीं। 17 साल की उम्र में उन्होंने मिस सूरत का अवॉर्ड अपने नाम किया था। आज वो भले ही 38 की हो चुकी हैं, लेकिन अपनी अदाओं से वो आज भी फैंस का दिल लूट लेती हैं।
16

नमिता फिल्मों के अलावा सोशल मीडिया से भी लाइमलाइट बटोरती रहती हैं। नमिता को साउथ में उनकी हॉट और बोल्ड अदाओं के लिए जाना जाता है। वो अक्सर सोशल मीडिया पर अपने हॉट और बोल्ड फोटोज फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं।
26
नमिता की फिल्मों की बात की जाए तो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 'सोन्थम' फिल्म से की थी। उनकी फिल्मों में वह अपनी बोल्ड इमेज को लेकर आए दिन सुर्खियों में रहती हैं।
36
साउथ की सुपरस्टार नमिता वांकावाला बीजेपी की सदस्य भी हैं। उन्होंने दिसंबर 2019 मे वर्तमान बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की उपस्थिति में बीजेपी की सदस्यता ली थी।
46
नमिता भले ही साउथ की स्टार हैं पर उनका जन्म 1981 गुजरात के सूरत में हुआ था। 17 साल की उम्र में नमिता ने मिस सूरत का खिताब जीता था। उन्होंने 2001 मे मिस इंडिया में भागीदारी की थी। लेकिन उन्हें चौथे स्थान मिला था। हालांकि, बाद में वो अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर हो गईं।
56
एक्ट्रेस को जापान के Tokyo tv की तरफ से "The most beautiful person" का टैग दिया जा चुका है। इतना ही नहीं नमिता बिग बॉस तमिल सीजन 1 की कंटेस्टेंट भी रह चुकी हैं।
66
नमिता फिल्म Englishkaran में 'बाहुबली' फेम कंटप्पा यानी सत्यराज के साथ बोल्ड सीन करके चर्चा में आई थीं। इसमें उन्होंने महेश्वरी का किरदार निभाया था।
Latest Videos