सार

यह किसान पानीपत का रहने वाला है, जो परेड में शामिल होने के लिए एक दिन पहले ही दिल्ली आ चुका है। उसका कहना है कि जैसे शादी के बाद किसी की जिंदगी बदलती है ठीक उसी तरह इस परेड के बाद शायद हम किसानों की किस्मत बदल जाए। 

दिल्ली. एक तरफ जहां पूरे देश में गणतंत्र दिवस के  अवसर पर पूरे देश में देशभक्ति की गूंज सुनाई दे रही है। वहीं तूसरी तरफ किसानों की परेड में अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं। इसी बीच तस्वीर ऐसी भी सामने आई है, जहां एक किसान दूल्‍हा बनकर ट्रैक्‍टर में बैठा हुआ है। सोशल मीडिया पर उसकी यह तस्वीर वायरल हो रही है।

दूल्हे के साथ में हैं दुल्हन और बाराती 
दरअसल, यह किसान पानीपत का रहने वाला है, जो परेड में शामिल होने के लिए एक दिन पहले ही दिल्ली आ चुका है। उसका कहना है कि जैसे शादी के बाद किसी की जिंदगी बदलती है ठीक उसी तरह इस परेड के बाद शायद हम किसानों की किस्मत बदल जाए। इसके लिए मैंने अपने आपको दुल्हा बनाया हुआ है और अपने ट्रैक्टर को दुल्हन बनाया है। ट्रैक्टर को दूल्‍हन की तरह ट्रैक्‍टर को सजाया हुआ है। साथ में मेरे साथ चार से पांच लोग हैं इस शादी के बाराती हैं।

यहां लगा है किसानों का मेला...साथ में सेना भी
बता दें कि इस समय दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर का नाजारा किसी बड़े मेले से कम नहीं है। यहां लाखों की संख्या में किसान तो कई हजार ट्रैक्टर खड़े हुए हैं। वह दिल्ली की सीमा में जाना चाहते हैं, लेकिन सेना और पुलिस मोर्चा संभाले हुए है। उनको वह आगे नहीं बढ़ने दे रही।

किसान आंदोलन से जुड़ी ये भी खबरें पढ़ें...

1) किसान आंदोलन: टिकैत और योगेंद्र यादव पर FIR, 200 उपद्रवी अरेस्ट, कैंसल हो सकता है संसद मार्च 

2) खून देखकर भी नहीं रुके किसान बरसाते रहे लाठियां, सुनिए लाल किले में घायल हुए पुलिसकर्मी की आपबीती

3) दिल्ली में किसानों के बवाल के बाद की 10 वीभत्स तस्वीरें, कैसे लाल किले में तोड़फोड़ कर उखाड़ डाले CCTV तक

4) कौन है दीप सिद्धू जिसे लेकर मचा है देश में बवाल?

5) राकेश टिकैत के वायरल वीडियो में मिला हिंसा का सबूत, नेता ने कहा- लाठी डंडे साथ रखियो

6) गिड़िगिड़ाते जवानों को पीटते किसानः जान बचाने लाल किले की दीवार से 20 फीट नीचे कूदे पुलिसकर्मी

7) Video: लाल किले पर क्यों और किसने फहराया केसरी झंडा? सुनिए हिंसा के मास्टर माइंड ने क्या कहा

8) दंगे की भयंकर तस्वीर, पहले बस पलटने की कोशिश की, सफल नहीं हुए तो ट्रैक्टर से मारी टक्कर

9) Video: किसानों की खुलेआम गुंडागर्दी, महिला पुलिसकर्मी को भी नहीं बख्शा... सरेआम की पिटाई

10) खतरनाक स्तर पर किसान आंदोलन, पुलिस हुई पस्त, दिल्ली हुई तहस नहस, रौंगटे खड़े करने वाले Video