सार

क्या आप जानते हैं कि किसी भी व्यक्ति की जन्म तिथि के अनुसार उसके बारे में बहुत कुछ बताया जा सकता है। अंक ज्योतिष के अनुसार हर व्यक्ति के जन्म की तिथि के अनुसार उसके स्वभाव पर भी प्रभाव पड़ता है।

उज्जैन. प्रत्येक व्यक्ति के जन्म तिथि के हिसाब से उसका एक अंक निर्धारित किया जाता है जिसे मूलांक कहते हैं। इसी मूलांक के आधार पर व्यक्ति के संबंध में जानकारी दी जाती है। ज्योतिष में कुछ तिथियों पर जन्में लोगों को स्वभाव से घमंडी माना जाता है, लेकिन इन लोगों में कई खूबियां भी होती हैं। जानिए कौन सी तिथियों पर जन्में लोग होते हैं घमंडी।

राहु है इस मूलांक का स्वामी
- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार एक से लेकर नौ तक मूलांक निर्धारित किए गए हैं, जिसके अनुसार माह की 4, 13, 22 और 31 तारीख को जन्मे जातकों का मूलांक 4 होता है।
- इस मूलांक का स्वामी ग्रह राहु को माना गया है। ये लोग स्वभाव से बहुत जिद्दी होते हैं। इस अंक वाले लोगों में अहंकार भी देखने को मिलता है।
- इनके जीवन में परेशानियां भी आती हैं, लेकिन परेशानियों के बावजूद इनकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहती है, क्योंकि ये लोग अपने साहस और व्यवहार कुशलता से धन अर्जित करने में सक्षम रहते हैं।

मूलांक 4 वालों का करियर
- इस मूलांक के लोग योजनाएं बनाने में माहिर होते हैं। इनका दिमाग हर समय चलता ही रहता है। ये लोग अपने समय के पक्के होते हैं।
- इन्हें हर विषय की जानकारी रखना पसंद होता हैं। बात की जाए इनके करियर की तो ये अच्छे वैज्ञानिक या राजनीतिज्ञ हो सकते हैं।
- जो कार्य करने की ठान लेते हैं उसे करके ही मानते हैं, इसलिए कई बार ये ऐसे काम कर जातें हैं, जिसे देखकर हर कोई आश्चर्यचकित रह जाता है।

कैसा होता है व्यक्तित्व?
- ये लोग मनमौजी होते हैं इसलिए ये लोग अपनी सुख-सुविधाओं और घूमने पर काफी धन खर्च करते हैं लेकिन कई बार इसी स्वभाव के कारण परेशानी में भी फंस जाते हैं।
- ये लोग हर किसी के साथ जल्दी नहीं ढल पाते हैं इसलिए ज्यादातर अकेले रहना पसंद करते हैं। ये लोग किसी से भी अपनी बातें साझा करना पसंद नहीं करते हैं लेकिन दोस्तों के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं।
- इस बात का पता लगाना बहुत मुश्किल होता है कि इनके दिमाग में क्या चल रहा है। ये लोग किसी की चापलूसी करना पसंद नहीं करते हैं। हर बात को सीधे और सामने कह देते हैं।

ज्योतिष में स्वाभाव के बारे में ये भी बताया गया है, पढ़ें

किस्मत वाले होते हैं इस नक्षत्र में जन्में लोग, इन पर होती है शनिदेव की विशेष कृपा

इच्छा शक्ति का केंद्र होता है अंगूठा, इसके 3 हिस्से बताते हैं व्यक्ति का नेचर और फ्यूचर

सामुद्रिक शास्त्र: पुरुषों के होंठ देखकर भी जान सकते हैं उनके स्वभाव से जुड़ी ये खास बातें

लाल किताब से जानिए 16 से 24 वर्ष तक की आयु में कौन-सा ग्रह हमें प्रभावित करता है?

राहु है शूल योग का स्वामी, गरीब और दिल से कठोर होता है इस योग में जन्मा व्यक्ति