ईरान में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। भारत सरकार ने सभी भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है, जिसमें कहा गया है कि छात्र, व्यापारी, पर्यटक या तीर्थयात्री सभी को जल्द से जल्द ईरान छोड़ने की सलाह दी जाती है। तेहरान में बुधवार को 300 शवों को दफनाने की तैयारी है, जिनमें प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के लोग शामिल हैं। हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर हजारों तक पहुंच चुकी है। अमेरिकी संस्था ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स न्यूज एजेंसी के अनुसार, अब तक 2,550 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं।