सार

Cooked rice hair mask: सर्दियों में बालों को टूटने से बचाने और हेल्दी बनाने के लिए घर पर चावल से बना हेयर मास्क तैयार करें। सूखे और बेजान बालों के लिए यह मास्क बेहद असरदार है। जानें इसे बनाने और लगाने का आसान तरीका।"

हेल्थ डेस्क: सुखे और बेजान बाल सर्दियों में तेजी से टूटते हैं।हेयर ग्रोथ के लिए महंगे शैंपू या हेयर मास्क खरीदने की बजाय आप घर पर ही हेयर मास्क बना सकती हैं। घर में बचे हुए चावल का इस्तेमाल कर बालों को आसानी से चमकाया जा सकता है। जाने कैसे राइस हेयर मास्क तैयार करें।

पके चावल से बनाएं हेयर मास्क

View post on Instagram
 

अक्सर डिनर या फिर लंच में चावल बच जाते हैं। आप ऐसे बचे हुए चावल को फेंकने की बजाय हेयर मास्क बनाकर इस्तेमाल करें। चावल में पर्याप्त मात्रा में स्टार्च होता है और साथ ही इनोसिटॉल भी होता है जो बालों की मजबूती और शाइनिंग में मदद करता है। आप चावल का हेयर मास्क बनाने के लिए एलोवेरा जेल, कोकोनट हेयर ऑयल का इस्तेमाल करें। सबसे पहले कटोरी भर बचे हुए चावल में करीब एक चम्मच ऐलोवेरा जेल मिलाएं। साथ में कोकोनट ऑयल की दो से चार बंदे मिला मिक्सर की मदद से चावल का पेस्ट बना लें। हिसाब से इसमें थोड़ा पानी भी मिला सकती हैं। अब इस हेयर मास्क को स्कैल्प में लगाएं और बालों को 40 से 50 मिनट तक के लिए छोड़ दें। आप हेयर वॉश भी कर सकती हैं।

चावल बनाता है बालों को हेल्दी

आपने राइस वॉटर यानी कि चावल के पानी के बारे में जरूर सुना होगा। चावल का पानी जहां सूखे बालों में जान डाल देता है वहीं बालों को स्ट्रेट भी करता है।

  • चावल के पानी में विटामिन, मिनरल्स के अलावा अमीनो एसिड होता है जो बालों को नरिश करता है।
  • पके चावल से बना हेयर मास्क हेयर लॉस से बचाता है और बालों को स्ट्रेट करता है।
  • सूखे हेयर की समस्या झेल रहे लोगों के लिए भी चावल के हेयर मास्क का इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • अगर आप अपने डैमेज बालों को रिपेयर करना चाहती हैं तो चावल से बना हेयर मास्क जरूर इस्तेमाल करें।
  • जिन लोगों के बाल काफी झड़ चुके हैं वो भी बालों के वॉल्यूम को बढ़ाने के लिए चावल के मास्क को लगाएं।

और पढ़ें: Amla Health Benefits: रोज खा लें 1 आंवला, दूर होंगी 10 गंभीर बीमारियां