हेल्थ डेस्क. कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर देश में तेजी से बढ़ रही है। संक्रमण से बचने के लिए कई तरह के घरेलू दवाएं प्रयोग की जा रही है। इसी बीच एक स्टडी सामने आई है। जर्मनी के वैज्ञानिकों ने एक स्टडी के बाद कहा है कि बाजार में उपलब्ध माउथवॉश (mouthwashes) से गरारा (gargling) करने पर मुंह और गले में मौजूद कोरोना वायरस (Covid-19) की संख्या घट सकती है। जर्मनी के रूह्र यूनिवर्सिटी बीचम ( Ruhr University Bochum in Germany) के रिसर्चर टोनी मीस्टर के अनुसार, गरारे करने से भी संकम्रण को दूर किया जा सकता है।