मोबाइल का क्या है स्पर्म से कनेक्शन?, रिसर्च में SHOCKING खुलासाज़्यादा मोबाइल इस्तेमाल से पुरुषों में स्पर्म काउंट कम हो सकता है। रिसर्च के मुताबिक, मोबाइल रेडिएशन स्पर्म की फर्टिलिटी, मूवमेंट और डीएनए को नुकसान पहुंचा सकता है। प्रदूषण, स्मोकिंग, शराब, मोटापा और खराब खानपान भी स्पर्म काउंट कम करने के कारण हैं।