लाइफस्टाइल डेस्क : हिंदू धर्म में तुलसी विवाह (Tulsi Vivah 2022) का बहुत अधिक महत्व होता है। इस दिन मां तुलसी और भगवान शालिग्राम का विवाह करवाया जाता है और इसी दिन से हिंदू धर्म में शुभ कार्य शुरू हो जाते हैं, क्योंकि इस दिन देव उठ जाते हैं। कहा जाता है कि इस दिन भगवान विष्णु गहरी नींद से उठे थे, इसलिए इसे देवउठनी ग्यारस (Dev Uthani gyaras) भी कहा जाता है। हिंदू धर्म में यह त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। ऐसे में इस दिन की शुरुआत आप अपने करीबियों रिश्तेदारों को शुभकामनाएं और बधाई संदेश देकर कर सकते हैं और उन्हें यह मैसेज, कोट्स और विशेज भेज सकते हैं...