लाइफस्टाइल डेस्क. करवा चौथ (Karwa Chauth) के दिन सुहागन औरतें अपने पति की लंबी उम्र के लिए पूरे दिन निर्जला व्रत करती हैं। इस दिन वो 16 श्रृंगार के साथ तैयार होती हैं। खूबसूरत लिबास, बिंदी, चूड़ी, सिंदूर, ज्वेलरी, आलता और मेहंदी इसमें शामिल होता है। जी हां, करवा चौथ के दिन मेहंदी लगाने का खास अहमियत होता है। पिया के नाम की मेहंदी महिलाएं लगाती हैं। तो हम आपके लिए यहां कुछ ऐसे मेहंदी के डिजाइन्स लेकर आए हैं जिसे आप अपने हाथों पर रचा सकती हैं। अगर आप किसी प्रोफेशनल से मेहंदी लगाने जा रही हैं तो उनसे ऐसे यूनीक और खूबसूरत डिजाइन्स बनवा सकती हैं। कुछ डिजाइन्स आप खुद भी घऱ पर बना सकती हैं। तो चलिए नीचे देखते हैं मेहंदी के कुछ लेटेस्ट और यूनीक डिजाइन्स...