लाइफस्टाइल डेस्क : कहते हैं बादाम (almond) हमारे दिमाग के लिए बहुत फायदेमंद होता है, इसलिए रोज सुबह भीगे हुए बादाम खाने की सलाह दी जाती है। अक्सर देखा जाता है कि लोग बादाम को छीलकर तो खा लेते हैं, लेकिन इनके छिलकों को फेंक देते हैं। अगर आप भी आज तक ऐसा करते आए है, तो अब अपनी गलती को सुधार लीजिए, क्योंकि यह बादाम के छिलके (almond peel) हमारे रोजमर्रा के कामों के लिए बहुत उपयोगी होते हैं। इनका इस्तेमाल चटनी से लेकर फेस वॉश तक में किया जा सकता है। तो चलिए देर किस बात की आज हम आपको बताते हैं बादाम के छिलकों का इस्तेमाल (uses of almond peel) कैसे किया जा सकता है...