कैंसर जानलेवा बीमारी होती है, लेकिन अगर सही वक्त पर इसका पता चल जाए तो इलाज संभव है। कैंसर ना सिर्फ बड़े-बुजुर्ग को अपने जद में लेता है बल्कि बच्चे भी इसके शिकार हो जाते हैं। बाल कैंसर (paediatric cancer) से जुड़े कई मिथक हैं जिसका सच जानना बहुत जरूरी है। चलिए बताते हैं चाइल्डहुड कैंसर (childhood cancer) कुछ मिथक और उसका जवाब।