फूड डेस्क : रोटी और चावल (Roti And Rice) भारतीय खाने का एक अहम हिस्सा है। हर घर में एक समय चावल जरूर बनाया जाता है, लेकिन अक्सर ऐसा होता है कि चावल की क्वांटिटी ज्यादा हो जाती है और यह बच जाते हैं। बचे हुए चावल (leftover rice) सुबह खाने में अच्छे नहीं लगते हैं लोग या तो बचे हुए चावल को फ्राई कर लेते हैं या फिर ना चाहते हुए भी उसे फेंक देते हैं, पर अब आप दिन या रात के बचे हुए चावल को फेंके नहीं, क्योंकि आज हम आपको बताते हैं बासी चावल से बनने वाली सुपर सॉफ्ट इडली (instant idli), जो आप झटपट बना सकते हैं और रात के बचे चावल को अगले दिन नाश्ते में इडली के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे बनाने के लिए आपको चाहिए-
1 कप बचे हुए चावल
1 कप सूजी
1/2 कप दही
1 चम्मच तेल
1 ईनो
नमक स्वादानुसार
पानी