फूड डेस्क : इस साल दीपावली (Diwali 2021) का त्योहार 4 नवंबर को धूमधाम से पूरी दुनिया में मनाया जाएगा। इससे पहले घरों और बाजारों में तरह-तरह के पकवान बनना शुरू हो गए हैं। दिवाली से पहले महिलाएं घरों में गुजिया, पपड़ी, सेव और कई सारी मिठाइयां बनाती हैं। लेकिन क्यों ना इस बार आपकी दिवाली को थोड़ा यूनीक किया जाए और बोरिंग मिठाई की जगह आप अपने मेहमानों को नट्स चॉकलेट (nuts chocolate) खिलाएं। आप सोच रहे होंगे कि इसे खरीदने में तो बहुत पैसे लगेंगे, लेकिन आपको बता दें कि आप यह नेट्स चॉकलेट को घर में बहुत कम दाम में आसानी से बना सकते हैं, तो चलिए आपको बताते हैं इसकी रेसिपी, इसे बनाने के लिए आपको चाहिए-
1 ब्रिक डार्क चॉकलेट (60 से 70 प्रतिशत कोको)
1 1/4 कप भुने हुए साबुत बादाम
पसंदीदा नट्स
3/4 कप नमकीन भुने कद्दू और सूरजमुखी के बीज