बच्चों में बौद्धिक अक्षमता के 6 छिपे संकेत, क्या आप जानते हैं?बच्चों में विकास में देरी, बार-बार दौरे पड़ना, खुद की देखभाल न कर पाना, पढ़ाई में पिछड़ना, सामाजिक रूप से अलग-थलग रहना और उम्र के हिसाब से व्यवहार न करना, बौद्धिक अक्षमता के संकेत हो सकते हैं। जल्द पहचान और उचित देखभाल ज़रूरी है।