
200 से ज्यादा नक्सली एक साथ सरेंडर! बस्तर में क्या बदल गया खेल?
छत्तीसगढ़ के बस्तर से आई है एक ऐतिहासिक खबर! जगदलपुर में 200 से ज़्यादा नक्सलियों ने एक साथ आत्मसमर्पण किया, और हिंसा का रास्ता छोड़ संविधान और लोकतंत्र की मुख्यधारा में शामिल होने का संकल्प लिया। यह अब तक की सबसे बड़ी सामूहिक आत्मसमर्पण कार्रवाई मानी जा रही है। सुरक्षा बलों ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वालों में कई वरिष्ठ माओवादी कमांडर और सक्रिय कैडर शामिल हैं। उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किए गए हैं।इस कदम को छत्तीसगढ़ सरकार और सुरक्षाबलों ने “शांति की दिशा में ऐतिहासिक जीत” बताया है।