वीडियो: अफगान दूतावास ने भारत में बंद किया अपना कामकाज, गिनवाईं ये बड़ी वजहें

अफगानिस्तान के दूतावास ने भारत ने अपना कामकाज बंद करने का ऐलान किया है। भारत पर जरूरी मदद न मिलने की बात भी इस दौरान कही गई है। इसी के साथ कई अन्य कारण भी बताए गए हैं।

/ Updated: Oct 01 2023, 12:03 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

भारत में अफगानिस्तान के दूतावास का कामकाज 1 अक्टूबर से बंद होने का ऐलान किया गया। अफगानिस्तान के द्वारा मेजबान देश की ओर से सहयोग न मिलने का दावा करते हुए शनिवार देर रात यह घोषणा की गई। अफगान दूतावास की ओर से कहा गया कि उन्हें अपने इस फैसले के ऐलान पर काफी अफसोस हो रहा है। इस बीच दूतावास के प्रभावी तरीके से न चल पाने को लेकर भी उनके द्वारा कारण बताए गए। 

दूतावास बंद करने के बड़े कारणों को बताते हुए कहा गया कि भारत की ओर से जो मदद मुश्किल समय में मिलनी चाहिए वो नहीं मिली। दूतावास के तौर पर अफगानिस्तान के नागरिकों की उम्मीदों पर खरा उतरने में भी हम नाकाम रहें। इसका कारण यह भी है कि काबुल में वैध सरकार काम नहीं कर रही और भारत की ओर से जरूरी मदद नहीं मिल रही। अन्य कारण का जिक्र करते हुए कहा गया कि संसाधनों की कमी के चलते दूतावास में कर्मचारियों की तादाद को कम के भी कम करना पड़ा और इसके चलते कामकाज में दिक्कत हुई। दूतावास को बंद कर मेजबान देश को सौंपे जाने के साथ ही यह गुजारिश की गई कि दूतावास पर अफगानिस्तान के झंडे को लगाए रखा जाए।