वीडियो: सौर तूफान बिगाड़ न दे पूरा प्लान, आदित्य L-1 मिशन पर मंडरा रहा ये बड़ा खतरा
आदित्य L-1 मिशन पर खतरा मंडरा रहा है। मिशन पर मंडर रहा खतरे के बाद यह आशंका जताई जा रही है कि कहीं तूफान पूरा प्लान ही न तबाह कर दें। हालांकि वैज्ञानिकों का कहना है कि सौर तूफान से ज्यादा नुकसान नहीं होगा।
इसरो का मिशन आदित्य L-1 मुश्किलों में फंसता हुआ नजर आ रहा है। नासा की ओर से कोरोनल मास इंजेक्शन से जुड़ा एक वीडियो साझा किया गया। इसके बाद वैज्ञानिकों ने चिंता जाहिर की है। यह वीडियो पार्कर सोलर प्रोब का तूफान से टकराने का है। पार्कर सोलर प्रोब तो इससे किसी तरह से बच गया लेकिन आदित्य L-1 मिशन पर खतरा मंडरा रहा है।
हालांकि कहा जा रहा है कि आदित्य L-1 इस तूफान से बच सकता है। बताया जा रहा है कि यह धरती से महज 15 लाख किलीमोटर की दूरी पर है। इसी के साथ भारतीय अंतरिक्ष यान में ऐसी धातुएं लगी हैं जो उसे सौर तूफानों से बचाकर रखेंगी। लेकिन कोरोनल मास इंजेक्शन से जुड़ी जानकारी सामने आने के बाद खतरा बना हुआ है।